बच्चों को सीख- रुचिका

Ruchika

बच्चों को सीख

सुबह सवेरे तुम उठ जाओ,
पढ़ने में तुम ध्यान लगाओ,
खेलो कूदो मौज करो तुम,
जीवन में तुम खुशियाँ पाओ।

अपने बड़ों का करो सम्मान,
जग में खूब कमाओ नाम,
अनुशासन का पालन करके,
देश का तुम बढ़ाओ मान।

झूठ फरेब से तुम दूर रहो,
नही अभिमान में चूर रहो,
सच्चाई का तुम पाठ पढ़ो,
हर आँखों के तुम नूर रहो।

अच्छी आदतें तुम अपनाओ,
मुश्किल से नही घबड़ाओ,
मेहनत जो करो ईमानदारी से,
तभी जीवन में सफल कहलाओ।

प्यारे बच्चों तुम विनम्र बनो,
छोटी बातों पर नही ठनो,
मृदु व्यवहार से तुम अपने,
सबके ही तुम सदा प्रिय बनो।

रूचिका
राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय तेनुआ गुठनी सीवान बिहार

0 Likes
Spread the love

Leave a Reply