माँ भारती की शान बढ़ायें
हम सब बच्चे मिलकर गायें ,
माँ भारती की शान बढ़ायें।
सुसंस्कारों को मन में भर लें ,
जीवन सुफल नित्य हम कर लें ।
नहीं किसी की हम करें बुराई ,
जो बन पड़े हम करें भलाई ।
गलत बातों से अपना मुँह मोड़ें ,
कृतज्ञता को हम कभी न छोड़ें ।
ज्ञान से हम सब नाता जोड़ें ,
अज्ञानता से शीघ्र ही नाता तोड़ें ।
मुश्किलों में अपना धैर्य न खोयें ,
अपना पराया कभी न बोयें ।
दिन पर दिन विज्ञान बढ़ाएँ,
नहीं कभी मुश्किल में पाएँ।
अपने पढ़ें औरों को पढ़ायें,
सुंदर सुंदर सीख सिखायें ।
शिक्षक की आज्ञा हम सब मानें ,
अपना जीवन सुफल तब जानें।
माता पिता का कहना मानें ,
दिन पर दिन सुअवसर पहचानें।
नित ही ऐसा काम करें हम ,
नहीं किसी से तनिक डरें हम ।
गलत संगति में कभी न जायें,
सदा सुसंगत राह अपनायें ।
बातों में हम मिसरी घोलें ,
ज्ञान के ताले नित ही खोलें।
वाणी सदा सत्य ही बोलें ,
भीतर बाहर एक से डोलें ।
अमरनाथ त्रिवेदी
पूर्व प्रधानाध्यापक
उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैंगरा
प्रखंड बंदरा , जिला मुजफ्फरपुर