मैथ्स फोबिया(गणित भय)-नसीम अख्तर

मैथ्स फोबिया गणित भय

कर्म को जो पथ दिखाया, प्राण उस पर चल रहे हैं,
गुरुवर के संग-संग हम गणित में बढ़ रहे हैं।

Hexagon, Pentagon नींद में देता हमें दिखाई,
Trapezium का Area अब तक समझ में न आई ।

Algebra की क्या बात करें, कुछ भी न होता Multiply
Differential, Integration तो सिर के ऊपर है भाई ।

चखनी है मुझे Engineering की मलाई,
Maths का डर मन से निकलता नहीं भाई ।

अजीब से सपने दिल को दहलाते हैं,
हम कभी Maths में पास तो कभी Fail नजर आते हैं ।

सोचता हूँ ये Maths किसने बनाई,
इसके चलते हो जाती हमारी अक्सर धुनाई ।

माना की रात घनघोर है, चारो तरफ अंधेरा है घना
हर सपना मेरा Maths के तले है जना ।

पर विश्वास खुद पर जो जुगनु बन टिमटिमा रहा,
Maths के डर को थोड़ा-थोड़ा भगा रहा ।

विश्वास है एक दिन हम आत्मविश्वास से जीत जाएँगे,
Maths को भी हम अपनी मेहनत से हरा पाएँगे।

नसीम अख्तर शिक्षक 

बी० बी० राम +2 विद्यालय 

नगरा, सारण

Leave a Reply