पेड़ पौधे हैं जरुरी-सुरेश कुमार गौरव

Suresh kumar

Suresh kumar

पेड़ पौधे हैं जरुरी 

धरती पर पेड़-पौधे को हमेशा ही उगाईए
जीवन पारिस्थितिक तंत्र को भी बचाईए !
🌲
देते फल-फूल, औषधि, जरुरी जड़ी-बूटियां
आक्सीजन देती है इसे अपना मित्र बनाईए !
🌳
सबके लिए है जल-जीवन और हरियाली
यह संदेश जन-जन तक है खूब फैलाईए !
🌿
धरती पर पेड़-पौधे को हमेशा ही उगाईए
जीवन पारिस्थितिक तंत्र को भी बचाईए !
🌴
ये तो जीवनदायिनी और महादानी भी है
कोंपल-किसलय से पौध रुप में आकर
फिर साक्-सब्जी, कंद-फूल-फल बनकर
बनाते ये जीवन आहार, सबको सिखाईए !
🍀
बीज से लेकर पेड़-छाया बृक्ष बनने तक
फिर वृद्ध हो सूखी लकड़ी हो जाने तक
देते सब कुछ परंतु लेते ये कुछ भी नहीं
पेड़-पौधे का रोपण रोज-रोज कराईए !
🌿
आक्सीजन वाहक होते हैैं हमेशा से ये
जीव द्वारा छोड़े कार्बन डाइऑक्साइड,
कार्बन डाइऑक्साइड ग्रहण करते हैं ये
इनका जीवन मोल हरदम सबको बताईए !
🍃
पेड़-पौधे न हों तो जीवन घुटनभरी होती
सबका ऑक्सीजन युक्त जीवन बनाईए !
🌱
ऑक्सीजन क्यों जरूरी है, जरा सोचिए
यह जीवनदायी है लोगों को समझाईऐ
आक्सीजन की कमी आन पड़ी है क्यों ?
जीवन इतना दांव पर जाने से बचाईए !
🌳
धरती पर पेड़-पौधे को हमेशा ही उगाईए
जीवन पारिस्थितिक तंत्र को भी बचाईए !

मेरी स्वरचित मौलिक रचना

सुरेश कुमार गौरव ✍️
सर्वाधिकार सुरक्षित 🙏

Leave a Reply