राष्ट्रध्वज-प्रीति कुमारी

राष्ट्रध्वज

नमन है इस तिरंगे को
यही अभिमान है हम सब का
फलक पे लहलहाए यह
यही अरमान हम सब का ।
इसकी है हर बात निराली
राष्ट्र का गौरव और बल -शाली
झण्डा तिरंगा तीन रंग
देता यह संदेश ,
देश में सदा रहे खुशहाली बदले न हमारा भेष ।
है रंग केसरिया बताता
शक्तिमान हो,
है सफेद कहता सच्चाई से
काम लो,
हरा रंग मातृभूमि भरा बताता
है चक्र आगे बढते रहो,
पाठ पढाता ।
हे वीरों तिरंगा है झण्डा
शान हमारा
फलक पे सदा लहलहाए यह
यही अरमान है हमारा ।

🌷🌷जश्न-ए-आज़ादी 🌷🌷

खुशियों से महके संसार
आया पावन यह त्योहार,
आजादी का जश्न मनाने
आता है यह प्रत्येक साल,
कर देता सबके जीवन में
खुशियों का यह नव संचार,
15 अगस्त का प्यारा दिन
कहलाता है राष्ट्रीय त्योहार ।
ऐसा प्रतीत होता है मानो
आया हो जैसे वसंत बहार ।
15अगस्त 1947का दिन
हम सबके लिए वह दिन स्वर्णिम
आजाद हुई भारत माता,
आजाद हुए हम सब उस दिन ।
उस दिन से लेकर आज तक
हम यह त्योहार मनाते हैं
सबसे पहले प्रभात फेरी
फिर ध्वजारोहण करते हैं,
झंडे को सलामी देकर फिर
राष्ट्रगान और राष्ट्रीय गीत गाते हैं ।
फिर बंटती है राष्ट्रीय मिठाई
जिसे हम बड़े चाव से खाते हैं ।
उत्साह -उमंग के मौसम में
मिलतीं हैं खुशियाँ अपरंपार,
नया जोश और नये उमंग लेकर
आता है यह प्रत्येक साल
15अगस्त का प्यारा दिन
कहलाता है राष्ट्रीय त्योहार ।

 

प्रीति कुमारी
कन्या मध्य विद्यालय मऊ विद्यापतिनगर
समस्तीपुर

Leave a Reply