स्वच्छता अपनाएं-जैनेन्द्र प्रसाद रवि’

Jainendra

Jainendra

स्वच्छता अपनाएं

आओ हम स्वच्छता को अपनाएं,
अपने जीवन को सफल बनाएं।
साफ-सफाई को अपनाकर,
अब सभी रोगों को दूर भगाएं।।
यदि सभी को स्वच्छ मिलेगा पानी,
सुखी होगी हमारी जिंदगानी।
पानी को निर्मल, स्वच्छ बनाकर,
हम सब मिलकर पिएं और पिलाएं।।
हम सबको रहना है इसी जमीं पर,
गंदगी नहीं कभी फैलाएं कहीं पर।
जहां-तहां न कूड़ा-कचरा फेंके,
हम इस धरती को स्वर्ग बनाएं।।
जब स्वच्छ मिलेगी सबको वायु,
तब लंबी होगी हमारी आयु।
सार्वजनिक वाहन का प्रयोग कर,
इसे बिल्कुल प्रदूषण मुक्त बनाएं।।
पेड़ों से मिलता है ऑक्सीजन,
जिस पर सबका निर्भर है जीवन।
अधिक संख्या में पेड़ लगाकर,
पृथ्वी पर हरियाली फैलाएं।।
सभी शौचालय का उपयोग करें,
नहीं खुले में कभी प्रयोग करें।
लोगों को जागरूक करने के लिए,
घर-घर जाकर हम अलख जगाएं।।
जब बेलगाम बढ़ेगी आबादी,
होगी सभी संसाधन की बर्बादी।
शिक्षा, चेतना को अपनाकर।
समाज में जागरूकता फैलाएं।।

जैनेन्द्र प्रसाद रवि’

Leave a Reply