धरती माँ-कुमकुम कुमारी

धरती माँ

माँ सी प्यारी धरा हमारी,
हमको है प्राणों से प्यारी।
देवों ने मिल इसे रचाया,
वन-उपवन से इसे सजाया।।

देखो कितनी लगती न्यारी,
देती सुख-सुविधा है सारी।
करें नित्य हम उठ अभिनंदन,
मस्तक झुका करें हम वंदन।।

कितना सुंदर, कितना प्यारा,
ऋषि-मुनियों ने इसे सँवारा।
चौदह-रत्न यहाँ से पाया,
देवों ने घर यहाँ बनाया।।

द्यौ से प्यारी धरा हमारी,
इसकी माटी है गुणकारी।
रामचंद्र जब वन में आये,
इसके रज से तिलक लगाये।।

कुमकुम कुमारी
मध्य विद्यालय, बाँक
जमालपुर, मुंगेर

Leave a Reply