कृष्ण भजन-कुमकुम कुमारी

Kumkum

Kumkum

कृष्ण भजन

मेरे श्याम सुंदर प्रभु नंदलाला
आ जाओ गोवर्धन गोपाला
तेरा रास्ता निहारे हम बृजवाला
आ जाओ गोवर्धन गोपाला
मेरे श्याम सुंदर……………

जिसने कारागार में जन्म लिया
और नंदगाँव आ विश्राम किया
मैया यशोदा के आँखों का तारा
आ जाओ गोवर्धन गोपाला
मेरे श्याम सुंदर…………….

जिसने पुतना का संहार किया
और कालिया नाग को मार दिया
नंदबाबा के मन को अति हरसाया
आ जाओ गोवर्धन गोपाला
मेरे श्याम सुंदर……………

जिसने वंशी बजाया सबको नचाया
और गोपियों संग रास रचाया
राधा रानी के मन को अति भाया
आ जाओ गोवर्धन गोपाला
मेरे श्याम सुंदर……………

जिसने यमुना तीरे वस्त्र चुराया
और गोपियों को सबक सिखाया
बलदाऊ के संग गैया चराया
आ जाओ गोवर्धन गोपाला
मेरे श्याम सुंदर……………

जिसने कंस हराया मात-पिता को छुड़ाया
औऱ मथुरा में शांति दीप जलाया
अग्रसेन को उसका राज दिलाया
आ जाओ गोवर्धन गोपाला
मेरे श्याम सुंदर…………..

कुमकुम कुमारी
मध्य विद्यालय बाँक
जमालपुर, मुंगेर

 

Leave a Reply

SHARE WITH US

Share Your Story on
info@teachersofbihar.org

Recent Post

%d