प्रभु नाम का कर ले – विधाता छंद गीत
फलेगा काम सब तेरा, शरण अब राम तुम धर ले।
मिटेगा पाप सब तेरा, भजन प्रभु नाम तुम कर ले।।
चलो राहें जिधर चाहो, फलाफल तो नहीं टरता।
दिलासा लाख देते हैं, मदद कोई नहीं करता।।
मिले शुभता सदा तुमको, जगत हित काम तुम वर ले।
मिटेगा पाप सब तेरा, भजन प्रभु नाम तुम कर ले।।०१।।
जमाने में भला कोई, किसे देता सहारा है।
बिना हरि नाम का बोलो, मिला किसको किनारा है।।
चरण रज माथ पर ले लो, तुम्हारा शाम तुम हर ले।
मिटेगा पाप सब तेरा, भजन प्रभु नाम तुम कर ले।।०२।।
जहाँ हो राम का कीर्तन, वहाँ खुद राम आते हैं।
किया जो याद निर्मल हो , गले उसको लगाते हैं।।
भरोसा एक उनका ही, हृदय में भाव तुम भर ले।
मिटेगा पाप सब तेरा, भजन प्रभु नाम तुम कर ले।।०३।।
गीतकार:- राम किशोर पाठक
प्रधान शिक्षक
प्राथमिक विद्यालय कालीगंज उत्तर टोला, बिहटा, पटना, बिहार।
संपर्क – 9835232978
भजन..रामकिशोर पाठक
0 Likes
