मत कर अभी ब्याह री मेरी मैया,
अभी न हुई ब्याह की लायक री मेरी मैया।
मुझे अभी स्कूल पढ़ने जाना है
मुझे भी पढ़ना है भाई-बहनों को पढ़ाना है ,
ये नैया लगादो किनार री मेरी मैया
मत कर अभी ———-2।
पढ़-लिखकर कर मैं अफसर बनूँगी
अपने परिवार का नाम रौशन करुँगी,
मेरे बढ़ते कदम को न रोक री मेरी मैया
मत कर अभी ————2।
कम उम्र में न मुझे ब्याहो मेरी मैया
बचपन वाली स्वस्थ्य जिंदगी बिताने दो मेरी मैया ,
मौत के घाट न उतारो मेरी मैया
मेरी जिंदगी को नरक न बनाओ री मेरी मैया
मत कर अभी————-2।
जब मैं ब्याह की लायक बनूँगी
मैं आपकी मर्जी से शादी करूँगी,
तुम जिससे शादी कराओगी करा देना री मेरी मैया
बस मेरी कहना तूंँ मान री मेरी मैया,
मत कर अभी ————–2।
नीतू रानी
स्कूल -म०वि०सुरीगाँव
प्रखंड -बायसी
जिला -पूर्णियाँ बिहार
0 Likes