एकता और अखंडता के रंग से सजा हो,
प्रेम और भाईचारे के रंग से यह रंगा हो,
धर्म और जाति का कोई भेदभाव न हो,
आजादी का रंग इंसानियत से सदा रंगा हो।
गरीबी,भूखमरी को मिटाने का प्रयास हो,
बेरोजगारी को दूर करने की सदा आस हो,
भ्र्ष्टाचार का खात्मा हम जड़ से कर सकें
रिश्वतखोरी खतम होगी ऐसा विश्वास हो।
आत्मविश्वास का रंग आजादी में मिला हो,
स्त्री सुरक्षा और सम्मान का रंग घुला हो,
शोषण और अत्याचार के जड़ से खात्मे के लिए
संघर्षरत चेहरे पर भी मुस्कान सदा खिला हो।
आजादी के रंग में देशभक्ति का ही रंग हो,
दलगत राजनीति नही कर सके इसे बदरंग हो,
आतंकवाद को दूर करने के लिए एकजुट सभी
देशसेवा समर्पण देख हो जाये सभी दंग हो।
आजादी के रंग में शौर्य का केसरिया रंग मिले,
सच्चाई और सादगी का सदा सफेद रंग घुले,
चक्र की तरह अविराम बढ़ चले सभी देखो
हरियाली के हरे रंग से धरती की छँटा सुंदर दिखे।
रूचिका
राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय तेनुआ,गुठनी सिवान