Site icon पद्यपंकज

उसे नित्य सींचिए – एस.के.पूनम

S K punam

विधा:-मनहरण घनाक्षरी

कानन से वृक्ष कटे,
शीत भरी छाया हटे,
तप्त हुई वसुंधरा,नीर मत पीजिए।

यत्र-तत्र कूडादान,
चल पड़ा अभियान,
गंदगी से मिले मुक्ति,निर्णय तो लीजिए।

मेघपुष्प सूख रहे,
जीव-जंतु दुःख सहे,
प्रकृति से खेलवाड़,कभी नहीं कीजिए।

छुप गया जलधर,
रुठ गया हलधर,
हर घर तरुवर,उसे नित्य सींचिए।

एस.के.पूनम।

0 Likes
Spread the love
Exit mobile version