Site icon पद्यपंकज

जहाँ चाह वहाँ राह हमारी – अमरनाथ त्रिवेदी

Amarnath Trivedi

जहाँ चाह वहाँ राह हमारी

जिंदगी जीने की करें तैयारी ,
जहाँ चाह  वहाँ राह हमारी ।
पर मनमानी करें यदि हम ,
तो छीन जाएँगी खुशियाँ सारी ।

मन से ही खुशियाँ हैं मिलतीं ,
मन की सब कलियाँ हैं खिलतीं ।
मन के जीते जीत है होती ,
यह सब खुशियों से बड़ी है दिखतीं ।

 ध्यान  हमारा  यदि एक डगर हो ,
लक्ष्य पाने में न कभी   कसर  हो ।
खुशियाँ मिलेंगी जो हम चाहें ,
यदि कुछ भी न कभी अगर मगर हो ।

इधर उधर  कभी मन में न लाएँ ,
मन सीधे लक्ष्य को ध्याए ।
तभी सफलता  मिलती सबको ,
जहाँ चाहें वही राह बनाएँ ।

क्या थे पहले कभी न शरम हो ,
क्या हम हैं इसका न भरम हो ।
कभी न किसी के बिगड़े करम हों ,
बोल किसी के कभी न गरम   हों ।

खुशियों संग जब दीप जले हों ,
मन की आभा कभी न कम हो ।
दिन पर दिन यह बढ़ता जाए ,
फिर हमें नहीं  किसी बात का गम हो।

जीवन बिना लक्ष्य के नहीं चलता ,
बिना इसके दोष नहीं टलता ।
सोचे बिना कुछ करें न कभी हम ,
इससे नित सौभाग्य है बनता ।

जीवन की डगर आसान बनाएँ ,
  लें एक समझ तभी दूसरा आजमाएँ।
कभी न करें इधर उधर की बातें ,
केवल लक्ष्य सदा सुंदर  अपनाएँ ।

अमरनाथ त्रिवेदी
पूर्व प्रधानाध्यापक
उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैंगरा
प्रखंड बंदरा , जिला मुजफ्फरपुर

1 Likes
Spread the love
Exit mobile version