Site icon पद्यपंकज

दोहा – सुधीर कुमार

Sudhir Kumar

दोहा
कुँवर सिंह
मात्रा — २४
यति — १३,११

कुँवर सिंह के त्याग को , कैसे जाएँ भूल ।
देश भक्ति की राह में , सदा बिछाए फूल ।।

जन्म दिवस पर हम उन्हें, आओ कर लें याद ।
दें उनको सम्मान हम , फिर वर्षों के बाद ।।

लड़े लड़ाई थे कई , अंग्रेजों के साथ ।
धूल चटाए थे उन्हें , नहीं झुकाए माथ ।।

देश बचाने के लिए , दे दी अपनी जान ।
राष्ट्र रहे आजाद यह , रखा हमेशा ध्यान ।।

किया समर्पित बाँह निज , माँ गंगा को वीर ।
गाथा उनकी गा रही , देवनदी गंभीर ।।

सुधीर कुमार , किशनगंज , बिहार

0 Likes
Spread the love
Exit mobile version