Site icon पद्यपंकज

पैड हमारी सखी

1000088182.jpg

पैड हमारी सखी

संगिनी आई साथ में लाई
स्वच्छता की अब नई कहानी
हर बेटी अब स्कूल रोज जाती
पीरियड्स में उसकी छुटती नहीं पढ़ाई।।

चुप्पी तोड़ो खुलकर बोलो
स्कूल में यह बात सिखाई जाती
दो रूपया का सिक्का डालो
जब जरूरत हो पैड निकालो।।

ना लाज और ना शर्म की यह बात
पैड यूज कर उसे करें भस्म
स्वच्छता प्रबंधन पर हमको सोचना है
स्वस्थ जीवन की ओर मिलकर बढ़ना है।।

आओ मिलकर आगे आए
संगिनी का हम साथ निभाएं
हर विधालय,हर गली में
महावारी स्वच्छता पर अलख जगाएं।।

आओ ऐ मुन्नी आओ चुन्नी
हर तरफ अब जागरूकता फैलाएं
स्वच्छता की एक शपथ दिलाएं
मां -बेटियों की अब जान बचाएं।।

महावारी नहीं है कोई अभिशाप
यह हम बेटियों के लिए ईश्वरीय वरदान
हर नारी का यह मान बढ़ाता
हमें मातृत्व का सुख दिलाता।।

डॉ मीनाक्षी कुमारी
राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कृत शिक्षिका
शिव गंगा बालिका +2उच्च विद्यालय मधुबनी

0 Likes

DR.MINAKSHI KUMARI

Spread the love
Exit mobile version