Site icon पद्यपंकज

बच्चों में संख्या ज्ञान कराएँ- अमरनाथ त्रिवेदी

Amarnath Trivedi

बच्चों में संख्या ज्ञान कराएँ

सीखने सिखाने के क्रम में ,
बच्चों में संख्या ज्ञान जरूरी है ।
इसके सिवा  अन्य ज्ञान भी ,
इस ज्ञान के बिना अधूरी है ।

हम अंक ज्ञान से शुरू करें ,
फिर संख्याओं को दर्शाएँ।
पुनः संख्या में जोड़ घटाव से ,
बच्चों में संख्या ज्ञान बढ़ाएँ।

बच्चों में  संख्या ज्ञान कराने को ,
दस  छोटे फल भी ले सकते हैं ।
इसके जरिए प्रथम अंकीय ज्ञान ,
फिर संख्या ज्ञान करा सकते हैं ।

प्रायोगिक ज्ञान कराने से ,
समझ जल्द विकसित होती है ।
संख्या ज्ञान में बच्चे निपुण होते ,
औ उनकी दिशा कभी न खोती है ।

संख्या ज्ञान के इसी क्रम में ,
ऐसे ही हम उन्हें जोड़ चलें ।
बच्चों में इस अज्ञानता को ,
उनके जीवन से मोड़ चलें ।

घटाव की प्रक्रिया से भी ,
बच्चों में संख्या ज्ञान कराएँ ।
दोनों में जब तालमेल हो
तो इसे हरदम ही अपनाएँ ।

एक एक कर विलग करने से ,
संख्या का मान घटता जाता ।
फिर इसमें यदि जोड़ा जाए तो ,
संख्या का मान बढ़ता जाता ।

शुरू शुरू में कुछ मेहनत इसमें ,
फिर यह अपना सदा बन जाता है ।
  भूले न भुलाए यह संख्या ज्ञान ,
अपनी अनंत शक्ति दिखाता है ।

अमरनाथ त्रिवेदी
पूर्व प्रधानाध्यापक
उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैंगरा
प्रखंड बंदरा , जिला मुजफ्फरपुर

1 Likes
Spread the love
Exit mobile version