भूगर्भ जल की महत्ता
आओ बच्चों भूगर्भ जल की
विशेषता को हम जानें ।
जीवों के लिए यह अत्यंत जरूरी ,
थोड़ा इस संदर्भ को भी पहचानें ।
महती बालू भू के अंदर ही ,
संचित इसमें जल रहता है ।
मानव जब विज्ञान लगाता,
तब यह ऊपर बहता है ।
भूगर्भ जल के महत्त्व को समझें
और इसके हर पहलू को हम मानें ।
इसके बिना जीना है मुश्किल ,
यह हर एक इंसान भी जाने ।
जल ही नहलाता सबको
और जल ही भोजन करवाता ।
बिना भूगर्भ जल के क्या
कभी यह संभव भी हो पाता ?
जल है तो जीवन भी ,
नहीं तो सब व्यर्थ यहाँ हो जाता ।
जीवन में जितनी मस्ती है ,
फिर लौट के कभी न आता ।
भूगर्भ जल का दोहन करते ,
पर ध्यान न उस पर देते ।
यह बिल्कुल फर्ज मानव का बनता ,
जरा इसे पहले ही संरक्षित कर लेते ।
फसलों की सिंचाई भी हम ,
भूगर्भ जल से ही करते हैं ।
इंसान या पशुओं का भी
इसी से प्यास बुझाते हैं ।
सच में कितना अमृत है यह
बिना इसके जीवन न चल पाए ।
कदम कदम पर इसकी जरूरत ,
जिंदगी में यही भला कर जाए ।
वर्षा का जल व्यर्थ है बहता ,
इसका संचय करना आवश्यक ।
जितना इसका सदुपयोग हो सके ,
उतना ही परमावश्यक ।
भूगर्भ जल का दोहन भी ,
जीवन के लिए बड़ी मजबूरी ।
पर वर्षा का जल संचय कर भी ,
भूगर्भ में डालना अत्यंत जरूरी ।
यह इतना महत्वपूर्ण घटक है,
जिससे जीवन की लाली आती ।
इसके बिना सब सूना रहता ,
यह सर्वत्र सृष्टि रूप दर्शाती ।
अमरनाथ त्रिवेदी
पूर्व प्रधानाध्यापक
उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैंगरा
प्रखंड बंदरा , जिला मुजफ्फरपुर

