स्वर साम्राज्ञी
भारत रत्न भारत की बेटी
स्वर कोकिला लता मंगेशकर
मां सरस्वती स्वर में विराजित
हे सुर साम्राज्ञी तेरा जग करे बखान।
चिट्ठी न कोई संदेश जाने वह कौन सा देश जहां तुम चले गए।
सबके लव पर सदा तेरे मधुर संगीत रहे तू रहे ना रहे अमर तेरा गीत रहेगा।
तूने गाई थी देश भक्ति गीत
हिंदुस्तान की थी तुम अनमोल रत्न
देश तुम्हें कभी भुला न पाएगा
जब भी तेरी याद आयेगी
तेरे गीत को गुनगुनएगा।
स्वर संगीत से विश्व में बनाया स्थान
नम्रता सादगी मधुर वाणी
थी तेरी पहचान
हे स्वर कोकिला तुझे प्रणाम। 🙏
ब्यूटी कुमारी
मध्य विद्यालय मराँची
बछवाड़ा, बेगूसराय
0 Likes