Site icon पद्यपंकज

अंतर्राष्ट्रीय हाथ सफाई दिवस-मनु कुमारी

अन्तर्राष्ट्रीय हाथ सफाई दिवस

हमारे जीवन में स्वच्छता का है महत्वपूर्ण स्थान,
स्वच्छता से हीं संभव है मानव का कल्याण।

बिमारी से बचने का है यह सरल उपाय,
साफ-सफाई से कीटाणु और विषाणु मर जाए।

स्वस्थ तन में हीं होता, स्वस्थ मष्तिष्क का विकास,
रहो हमेशा स्वच्छ तुम, आए न बिमारी पास।

खाना खाने से पहले और खाने के बाद,
अच्छी तरह हाथ साफ हो इतना रखना याद।

खुले में शौच कभी न जाना,
शौचालय का प्रयोग करना,
शौचालय से आने के बाद,
हाथ खूब रगड़कर धोना,
हाथ सफाई के पाँच नुस्खे अपनाकर,
कीटाणुओं को कोसों दूर भगाना।

बिना हाथ धोए भोजन करोगे तो
कीटाणु भोजन द्वारा पेट में जाएगा,
पीलिया, पेचिश रोग तुम्हारे, अन्दर डेरा डालेगा।
सोच लो कभी न करना स्वास्थ्य से खिलवाड़,
स्वयं और परिवार में रखो स्वच्छता का व्यवहार।

गंदा कपड़ा गंदा सर, ढील और जूँ के ये घर,
साफ रखो तुम कपड़े अपने, साफ रखो तुम सर।
बाड़ी-झाड़ी और शौचालय
साफ रखो आंगन घर ।
नाखून काटो, कपड़े धोओ, मुँह धोना तुम सुबहो शाम,
सुबह की सैर न कभी भूलना
इनसे जाते रोग तमाम ।

हाथ धुलाई में सदैव, लाईफबाॅय साबून, सेनेटाईजर का इस्तेमाल करो,
बाहर से आने के बाद, तुरंत स्नान किया करो

बीस सेकण्ड तक किया करो तुम हाथों की सफाई,
डायरिया, मलेरिया, हैजा, आदि से बच जाओगे भाई ।

मास्क पहनकर, सोशल डिस्टेंस का पालन कर को कोरोना दूर भगाओ
सुन्दर स्वस्थ जीवन के लिए सदैव स्वच्छता को अपनाओ

तन सुन्दर हो इसके लिए रोज करना स्नान
मन सुन्दर के लिए हमेशा करना प्रभु का ध्यान।

मन से ईर्ष्या द्वेष मिटाकर,
प्यार और दोस्ती अपनाकर
करलो मन को साफ,
फिर देखो तेरे साफ हृदय में
होगा प्रभु का वास।

साफ-सफाई से बदलेंगे देश का कायाकल्प,
अन्तर्राष्ट्रीय हाथ सफाई दिवस पर
आओ करें हम यह संकल्प।

मनु कुमारी
प्रखण्ड शिक्षिका
पूर्णियाँ बिहार

0 Likes
Spread the love
Exit mobile version