Site icon पद्यपंकज

बाल अधिकार-मधुमिता

बाल अधिकार

चाचा नेहरू के प्यारे
ओ देश के दुलारे
प्यारे बच्चे हमारे जानो,

क्या अधिकार हैं तुम्हारे…
जीवन जीने का अधिकार
जीयो जी भरके अपना जीवन
बाल श्रम में फसकर ना खोना अपना बचपन
देश के हो भविष्य तुम
अँधेरे में न होना गुम

चाचा नेहरू के प्यारे
ओ देश के दुलारे
प्यारे बच्चे हमारे जानो,

क्या अधिकार है तुम्हारे…

विकास का अधिकार
खेलो-कूदो और पढ़ो तुम
देश के कर्णधार बनो तुम
तुम ही तो हो आधार देश का
तुम ही से है भविष्य देश का

चाचा नेहरू के प्यारे
ओ देश के दुलारे
प्यारे बच्चे हमारे जानो,

क्या अधिकार है तुम्हारे..
संरक्षण का अधिकार
माता-पिता के संरक्षण में पलो तुम
शिक्षकों की निगरानी में रहो तुम माता-पिता और शिक्षक से दिल की हर बात है कहना
गैरों के बहकावे में कभी न फसना
संरक्षण तुम्हारा हमें है करना
चाचा नेहरू के प्यारे
ओ देश के दुलारे
प्यारे बच्चे हमारे जानो,

क्या अधिकार है तुम्हारे…
सहभागिता का अधिकार
संविधान ने है दिया तुम्हें अधिकार
बेहिचक रखोगे तुम अपना विचार
नहीं सहना किसी की मनमानी
लिखनी है तुम्हें अपनी कहानी
तुम्हारी पसंद-नापसंद पर है तुम्हारा अधिकार
चाहे जैसे भी लाओ अपने व्यक्तित्व में निखार
चाचा नेहरू के प्यारे
ओ देश के दुलारे
प्यारे बच्चे हमारे जानो,

क्या अधिकार है तुम्हारे…

नाम – मधुमिता✍️✍️✍️
विद्यालय – मध्य विद्यालय सिमलिया
प्रखंड – बायसी
जिला- पूर्णिया (बिहार)

0 Likes
Spread the love
WhatsappTelegramFacebookTwitterInstagramLinkedin
Exit mobile version