Site icon पद्यपंकज

बातें बच्चों के अधिकार की-अपराजिता कुमारी

बातें बच्चों के अधिकार की

👧🏻आओ बच्चों हम सब जाने
बातें बच्चों के अधिकार की

🧒🏻20 नवंबर पूरा विश्व
बाल दिवस मनाता
सब को बातें बताता
बच्चों के अधिकार की

👦🏻आओ बच्चों
हम सब जाने
जीवन, स्वास्थ्य,
पढ़ाई, प्यार
ये सब बातें हैं
बच्चों के अधिकार की

पहला अधिकार
जीवन रक्षा का
मिले बच्चों को पूरी सुरक्षा,
न हो व्यवहार,
दुर्व्यवहार की

👦🏻आगे है भोजन,
पोषण का अधिकार
लड़के लड़की दोनों का
एक बराबर हो पोषण
न हो किसी का शोषण
दोनों का हो
संपूर्ण विकास

👧🏻अच्छा स्वास्थ्य
तीसरा अधिकार
अगर कभी हो
स्वास्थ्य विकार
मत पड़ना झाड़-फूंक
अंधविश्वास के भ्रम में
उपचार में लिंग भेद के
चक्कर में न पडना
बातें हैं यह स्वास्थ्य
के अधिकार की

👩🏼प्रारंभिक शिक्षा हर
बच्चे का अधिकार
1 से 14 साल
हर बच्चे को शिक्षा
पाने का अधिकार
मत भूलना बच्चों, तुम
अपना चौथा अधिकार

खेलकूद में भेद न करना
लड़के लड़की दोनों को
समान अवसर मिले
खेल से वंचित न करना
है यह बात बच्चों के
खेलकुद के अधिकार की

आओ जाने
सुरक्षा के अधिकार
निशक्त दिव्यांगों को
मिले विशेष सुरक्षा
न हो यह उपेक्षित
न बाध्य हो, इन्हें है
अधिकार विशेष सुरक्षा की

👦🏻सहभागिता भी है बच्चों
आपका अधिकार
भागीदारी हो आपकी
हर क्षेत्र में, और हो
स्वतंत्र आपका विचार
रखें अपना नजरिया
सोचने, समझने सही
निर्णय लेने का भी है
आपका अधिकार

 न हो यौन शोषण
न हो हिंसा
न बाल मजदूरी
न मारपीट
न हिंसक व्यवहार
हर बच्चे को सुरक्षित
वातावरण में जीवन
जीने का अधिकार

👦🏻विश्व के हर बच्चे का
है अधिकार, स्वस्थ
सामाजिक वातावरण
में करे वह सम्पूर्ण विकास
हो घर खुशनुमा
वातावरण सुरक्षित

🧒🏻 भयमुक्त बचपन
शोषण मुक्त बचपन
सुरक्षित बचपन
शिक्षित बचपन

आओ बच्चों हम सब जाने
बातें बच्चों के अधिकार की
विश्व बाल दिवस मनाए
बातें ये सब को बतलाए
बच्चों के अधिकार की।

अपराजिता कुमारी
उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय
जिगना जगरनाथ
प्रखंड – हथुआ
जिला- गोपालगंज

0 Likes
Spread the love
Exit mobile version