बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ
बिटिया पढ़ेगी बिटिया बढ़ेगी,
यही हमारा नारा,
ये अनपढ़ तो जग अनपढ़,
कैसे होगा कल्याण हमारा।
बिटिया पढ़ेगी देश बढ़ेगा
लड़का लड़की मे अंतर मत करना,
बिटिया समाज की अविरल धारा,
तभी होगा कल्याण हमारा।
बाल विवाह दहेज प्रथा,
सामाजिक कुरितीयो का अभिशाप,
बिटिया इसके अभिशप्त से आगे बढ़ न पाती,
कैसे होगा कल्याण हमारा।
इसको समान अवसर मिले तो,
कभी झाँसी तो कभी कल्पना चावला,
कभी प्रतिभा पाटिल बनकर,
देश का नाम रौशन करती बिटिया।
लैंगिक भेद-भाव मिटाकर,
समानता का अधिकार मिले,
बेटों से कम नही हमारी बिटिया,
उसे भी कुछ अवसर प्रदान करें।
कम उम्र में शादी न करके,
उसे भी अवसर प्रदान करें,
यही बिटिया माँ का रुप लेकर,
पूरे समाज को धन्य-धान्य करे।
अशोक कुमार
न्यू प्राथमिक विद्यालय भटवलिया
नुआंव कैमूर
0 Likes