Site icon पद्यपंकज

कोरोना और टीकाकरण-सुरेश कुमार गौरव

Suresh kumar

कोरोना और टीकाकरण

आएं हम सब मिल कोरोना टीकाकरण से जुड़ जाएं
इस कोरोना-टीकाकरण को पूर्णत: सफल बनाएं।

कोरोना काल ने संपूर्ण मानव जीवन अहित किया
कोविड-१९ ने मानव जीवन को मानो लील सा लिया।

पूरी दुनिया रह गई इस अंजान वायरस से पूरा दंग
इसने कर दिया हम मानव जीवन के रंग में भंग।

अपने भी बारी-बारी से यह दुनिया छोड़ जाने लगे
आंसूओं के सैलाब में मानो सब लोग डूबने लगे।

विज्ञान और चिकित्सा जगत भी रह गया देख हैरान
पूरी दुनिया लाॅकडाउन में हो गई थी लगभग वीरान।

बड़े-बड़े सूरमा और ताकतवर भी इससे हार गए
इस कोरोना नामक अबूझ वायरस से मानो डर गए।

चिकित्सा जगत ने इस कोरोना के खिलाफ छेड़ी जंग
कोरोना टीका ईजाद कर दुनिया को दिया जीने का रंग।

इस उपलब्धि ने कोरोना वायरस को मानो मात दे दी
जीवन जीने की कला मानो “टीकाकरण” ने सिखला दी।

अपने भारत ने भी कोरोना काल में झेली खूब आपदा
पूरा देश काल कवलित हो प्रकृति से करने लगा सजदा।

आएं हम सब मिल कोरोना “टीकाकरण” से जुड़ जाएं
इस कोरोना “टीकाकरण” को पूर्णत: सफल बनाएं।

✍️सुरेश कुमार गौरव
मेरी स्वरचित मौलिक रचना
सर्वाधिकार सुरक्षित

0 Likes
Spread the love
Exit mobile version