Site icon पद्यपंकज

विद्यालय का परीक्षा मेला- अवधेश कुमार

माध्यमिक अर्धवार्षिक परीक्षा 2025स्कूल में आज लगा है मेला,
परीक्षा देने आये कुछ नए छात्र अलबेला।
कॉरिडोर में भीड़ लगी है कैसी,
पेपर मिलने की सबको है बैचैनी जैसी ।

स्कूल में आज लगा है मेला,
परीक्षा देने आये कुछ नए छात्र अलबेला।
कॉरिडोर में भीड़ लगी है कैसी,
पेपर मिलने की सबको है बैचैनी जैसी ।

कक्षा के दरवाजे पर है रेला,
चमकते चेहरे और खिलखिलाते मुस्कान ।
सबसे पहले वस्तुनिष्ठ उत्तर लिखने का अभिमान
उमंग है गगन के पार,
पेन की दौड़, दिमाग मे हड़बड़ी ।
आओ मिलकर करते हैं उत्तर सही

दोस्त मिले, हाथ में प्रश्न-पत्र,
परीक्षा में पास हो जाये यही बस फिक्र।
शब्दों की रंगीनी, पन्नों पर उतरी,
मन में उम्मीद, बस जल्दी खत्म हो जाये पेपर।

घंटियां बजती, उत्साह बढ़ता,
अध्यापक देखते, छात्र मुस्कराता।
परीक्षा का ये मेला कैसा सुहाना,
सपनों को मिल गया आज ठिकाना।

विद्यालय का मैदान, उमंगों का मेला,
परीक्षा के उत्साह में जीत अलबेला
जल्दी से घर पहुँचने की होड़
ये परीक्षा है या कोई दौड़ ..

अवधेश कुमार , उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय रसुआर , मरौना , सुपौल

1 Likes
Spread the love
Exit mobile version