हाथ सफाई दिवस
आओ स्वच्छता अपनाएँ हम,
विश्व हाथ सफाई दिवस मनाएँ हम।
कोरोना हो या फिर कोई महामारी,
रहोगे अगर साफ तो न होगी कोई बीमारी।
फैला है कोरोना महामारी
रहें हरदम स्वच्छ और साफ,
निकलें कभी तो मास्क लगाकर
हाथों में ग्लब्स पहनकर आप।
एक मीटर पर रहें दूर
न मिलाएँ आप किसी से हाथ,
दूर से उन्हें करें नमस्कार
दोनों हाथ जोड़कर आप।
समय-समय पर हाथों को धोएँ
हाथों को रगड़-रगड़ कर आप,
साबुन लगाकर बीस सेकेंड तक
करें अपने हाथों को साफ।
जब हम जाएँ करने शौच
हाथों को करें अच्छे से साफ़,
पहले धोएँ राख से
फिर करें साबुन से साफ।
हाथ पैर को अच्छे से धोकर
तब जाएँ रसोई में आप,
जब भी करें काम तो पहले
करें अपने हाथों को साफ।
हाथों में तू कभी न रखना
लंबे नाखून बड़े-बड़े,
इसमें छिपे रहते हैं
मैल कीटाणु सड़े हुए,
हर संडे को कर लेना तुम
अपने नाखूनों को साफ,
खाने में न जाएगी गंदगी
न होंगे कभी पेट खराब।
नीतू करती है सबों से विनती
सब कोई रहें स्च्छ और साफ,
यही है बहना असली गहना
रखना सदा तुम इसे ख्याल।
नीतू रानी प्र० शि० बायसी
पूर्णियाँ बिहार