Site icon पद्यपंकज

हाथ धुलाई दिवस-एकलव्य

हाथ धुलाई दिवस

हाथ पोर की गंदगी को
अब दूर भगाना होगा ,
खाने के पहले बच्चों को
साबुन से हाथ धुलाना होगा,
टोले, विद्यालय, बस्ती को
अब अलख जगाना होगा,
हाथ धुलाई दिवस मना के
संक्रामक रोग भगाना होगा।

स्वस्थ बनाकर बच्चों को
निर्माण जगत कर जाना होगा,
साफ-सफाई आदत को
बचपन में ही दे जाना होगा,
तन-मन स्वस्थ बनाकर
जग सुंदर कर जाना होगा,
हाथ धुलाई दिवस मना के
संक्रामक रोग भगाना होगा।

स्वास्थ्य ज्ञान का प्रमुख पाठ
बचपन ही दे जाना होगा,
नव-जीवन को उत्तम करके
जीवन को सफल बनाना होगा,
साफ हाथ में दम है होता
नित-नित एकलव्य बताना होगा,
15 अक्टूबर, हाथ धुलाई दिवस
सब मिलकर सफल बनाना होगा।

एकलव्य
संकुल समन्यवक
मध्य विद्यालय पोखरभीड़ा
पुपरी, सीतामढ़ी

0 Likes
Spread the love
WhatsappTelegramFacebookTwitterInstagramLinkedin
Exit mobile version