Site icon पद्यपंकज

जीवन की सच्चाई-संयुक्ता कुमारी

जीवन की सच्चाई

जीवन एक संघर्ष है ।
इसे हँसकर जीने में ही हर्ष है ।।

जिंदगी जब जीनी ही है
फिर क्यों हम इतने विवश हैं ?

जीवन है सबसे बड़ी संघर्ष ।
लाख मुसीबत आए
बोली न बोले कभी कर्कश ।।

हौसला बुलंद रखे
आगे बढ़ें मंजिल मिलेगी
न हो दुःख में कभी नर्वश ।।

खुशियाँ सुख-दुःख जीवन का संगम
हे ईश्वर! ये जीवन आपका ,
आपको हमारा नमन ।।

भाईचारा सबसे निभाएँ
हो सारी दुनियाँ में अमन ।
संसार को बनाएँ प्यार का चमन।।

आलस्य निराशा त्याग के
आगे बढ़ते रहें ।
मिलेगी एक दिन मंजिल
चलते रहें बस चलते रहें ।।

रंग लाएगी मेहनत एक दिन ।
मंजिल आसान नहीं सच्चाई बिन ।।

जीवन का नहीं कोई अर्थ ।
बिना संघर्ष जीवन ही व्यर्थ ।।

दृढ़ निश्चय कर आगे बढ़ें ।
मुस्कुरा कर हर दुःख सहे ।।

बिना संघर्ष के जो मिले
वह है भीख ।
मेहनत से कभी न डरें 
यही है सबसे बड़ी सीख ।।

जाना तो है ही एक दिन
जीवन है भ्रम ।
जो आया है वह जाएगा भी
है यही तो जीवन का क्रम ।।

संयुक्ता कुमारी
कन्या मध्य विधालय मलहरिया
प्रखंड – बायसी
जिला – पूर्णिया

0 Likes
Spread the love
Exit mobile version