मां शेरावाली
तेरे द्वार पर आया,
मां शेरावालिये।
मेरी बिगड़ी बना दे,
मां ज्योतावालिये।।
आएं तेरे धाम माता,
पैरों से चला नहीं जाता।
मुझ में तुम शक्ति भर दे,
काया कल्प तू कर दे।।
जो भी तेरे द्वारे आए,
उनका काम बन जाए।
कोढ़ियों पर काया कर दे,
दीन दुखियों में दया भर दे।।
मुझ में विद्या का ज्ञान भर दे,
लेखनी का धार तेज कर दे।
करूं मैं गुणगान सदा तेरा,
हमेशा रखना ध्यान मेरा।।
जो भी तेरे द्वारे आए,
उसकी झोली खाली न जाए।
सब का कल्याण कर दे,
आया तेरे द्वारे माते।।
अशोक कुमार
न्यू प्राथमिक विद्यालय भटवलिया
नुआंव कैमूर
0 Likes