Site icon पद्यपंकज

नई शिक्षा नीति-एम एस हुसैन

नई शिक्षा नीति

1968 में प्रस्तावित हुआ
1986 में यह लागू हुआ ।
1992 में कुछ सुधार हुआ
1993 में पुनः साकार हुआ ।।

मुदालियर ने यह बात बताई थी
कोठारी ने भी साथ निभाई थी ।
1986मे पहली शिक्षा नीति आई थी ।
लोगों को वह अपने तरफ लुभाई थी ।।

हुई जब इस नीति में सुधार की आवश्यकता
1990 में आचार्य राममूर्ति ने की अध्यक्षता।
1993 में बनाई गई यशपाल समिति
तब जाकर पूर्ण हुई यह शिक्षा नीति ।।

राष्ट्रीय विकास के प्रति वचनबद्ध
होगी शिक्षा पूर्ण अब क्रमबद्ध ।
शिक्षा मंत्रालय ने यह बात बताई है
नई शिक्षा नीति आई है ।।

34 साल बाद बदली है शिक्षा की नीति
उठो सजग रहो, अब राष्ट्र के प्रति ।
हमारी पीढ़ी रचेगी अब नई कृति
क्योंकि बदल रही है अब हमारी सृष्टि ।।

नई शिक्षा नीति में अब हमारे छात्रों को
मातृभाषा व स्थानिय भाषा पढ़ाया जाएगा। बाकि विषय चाहे वो अंग्रेजी ही क्यों न हो
एक सब्जेक्ट के तौर पर पढ़ाया जाएगा ।।अब सिर्फ 12वीं की बोर्ड
परीक्षा देना होगा ।
पहले था अनिवार्य 10वीं बोर्ड
अब वह नहीं होगा ।।

9वीं से 12वीं क्लास तक
अब सेमेस्टर में परीक्षा होगी ।
स्कूली शिक्षा में अब फार्मुला
5+3+3+4 की रक्षा होगी ।।

 एम० एस० हुसैन
उत्क्रमित मध्य विद्यालय
छोटका कटरा
मोहनियां कैमूर 

0 Likes
Spread the love
Exit mobile version