नामांकन अभियान
नये साल का नया फरमान,
शुरु करें नामांकन अभियान।
महिला दिवस का दिन जो आया,
“प्रवेशोत्सव” का मुहिम चलाया।
नई शिक्षा की नई है नीति,
8 से 20 मार्च तक नामांकन तिथि।
उम्र सापेक्ष का घोषणा लाओ,
विद्यालय में नाम लिखाओ।
अपना नाम भी खुद लिखाओ,
अपने समाज में अभियान चलाओ।
अनपढ़ बनकर कभी न रहना,
ठान लो अब है मुझको पढ़ना।
अब गिल्ली-डंटा छोड़ो तुम,
स्कूल के ओर दौड़ो तुम।
सच में अगर तुम नाम लिखाओ,
पाकर ज्ञान खूब मौज मनाओ।
विद्या धन है सबसे आला,
सस्ती दुकान हमारी पाठशाला।
यहाँ न कोई मोल-भाव है,
गुरु पिता तुल्य देते छाँव है।
शिष्टाचार की पाठ पढ़ाते,
खेल-खेल में नियम बताते।
जब-जब हम स्कूल हैं जाते,
खिचड़ी-चोखा खूब हैं खाते।
हम भी पढ़ते और पढ़ती मुनियाँ,
होती छुट्टी बजती टुन-टुनियाँ।
काल कोरोना मुझे डराया,
धोया हाथ और मास्क लगाया।
अब भी पालन मुझे करना है,
रख दूरी भी मुझे पढ़ना है।
प्रथम गुरु हैं गृह में माता,
जोड़ना है अब स्कूल से नाता।
शिक्षण कार्य है अनमोल काम,
इससे होता है जग में नाम।
हर घर में हो ऐसा नारा,
बेटा-बेटी पढ़े हमारा।
गमके खुश्बू फूल में,
हर बच्चा हो स्कूल में।
नून-रोटी की बात जुदा,
सबका भला करते हैं खुदा।
हर अनुकूल मौसम जैसे हो ठंडा,
हरी-सब्जी युक्त खिचड़ी ऊपर से अण्डा।
बच्चा एक भी छूट न पाये,
हर घर से सम्पर्क बनायें।
अब छोड़ो झुमकी चूल्हा-चौका,
नाम लिखाओ अच्छा है मौका।
हर बच्चा स्कूल आओ,
खाते में सब पैसा पाओ।
गौरवान्वित करते मथुरा काशी,
हम सच्चे भारत के वासी।
भोला प्रसाद शर्मा
प्राo विo गेहुँमा (पूर्व) डगरूआ
पूर्णिया (बिहार)