नामांकन अभियान की जिम्मेदारी
आओ मेरे प्यारे शिक्षक भाई-बहनों
शत-प्रतिशत नामांकन अभियान की
मिली हमें आज फिर से जिम्मेदारी है
इसे पूरी इमानदारी से सिद्ध कर
दिखलाने की अब हमारी बारी है।
कर संकल्प हमने यह ठाना है
चाहे हर विधि अपनाना पड़े
उसे अपनाकर पूरा कर दिखलाना है।
मिलकर निकालेंगे प्रभात फेरी
अभिभावकों से मिलकर बैठक कर
समझाने में न करेंगे देरी
जाएंगे हर घर, हर एक कोना
जन-जन तक शिक्षा के महत्व को समझाएंगे।
छूट न जाए एक भी बच्चा
शिक्षा का अलक जगायेंगे
मिली हमें जो आज जिम्मेदारी
पूरी ईमानदारी से निभाएंगे।
नामांकन बस , नहीं उद्देश हमारा
मिले गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और भोजन
बच्चों यह अधिकार है तुम्हारा।
अधिकार क्या होता है ?
उसके महत्व को बतलाएंगे।
संकल्प हमारा टूट ना जाए
एक भी बच्चा छूट न जाए
आज फिर से विद्यालय के प्रांगण में बच्चे मुस्कुराएंगे।
प्रवेशोत्सव का त्योहार खुशियों से
मिलकर सब मनाएंगे।
सांस न लेंगे तब तक राहत की
जब तक पूरे न हो हमारी जिम्मेदारी
आओ मेरे प्यारे शिक्षक भाई-बहनों
शत-प्रतिशत नामांकन अभियान की मिली
हमें आज फिर से जिम्मेदारी है।
इसे पूरी इमानदारी से सिद्ध कर
दिखलाने की अब हमारी बारी है।
✍️नाम :— प्रियंका कुमारी ✍️
विद्यालय :— प्राथमिक विद्यालय रहिया टोल
प्रखंड :—- बायसी
जिला :—- पूर्णिया