नामांकन अभियान
आओ प्यारे बच्चों आओ
विद्यालय में नामांकन करवाओ।
आठ मार्च से पचीस मार्च तक
विद्यालय में है प्रवेशोत्सव
छूटे नहीं एक भी बच्चा
यह संकल्प निभाना है।
पोषक क्षेत्र के सभी बच्चों का
विद्यालय में नामांकन करवाना है।
अब न रहेगा कोई अनपढ
न ही कोई बाल मजदूर
शिक्षा से हर कोई जुड़ेगा
नहीं होगा अब कोई मजबूर।
प्रवेशोत्सव के मधुर बेला में
घर-घर हम सब जायेंगे
कोने-कोने गली-गली से
बच्चा ढूंड कर लायेंगे।
सरकार की अब यही मंशा है
कोई रहे न असाक्षर
शिक्षा से सब जुड़ जाएँ
लिख डालें इतिहास अमर।
बच्चों के कोमल मन को
अब कर न सके कोई आहत
सभी बच्चे पढ़ लिखकर
पूरी करें अपनी चाहत।
बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 ने
बाल अधिकार का किया मंचन
दुनिया के सारे बच्चों को
यह अधिकार देकर
बढ़ाया उनका आत्म सम्मान।
अप्रैल 2010 में फिर
शिक्षा का अधिकार आया
6 से 14 उम्र के बच्चों को
निःशुल्क और अनिवार्य शिक्षा का
प्रावधान आया।
तब से लेकर आज तक
सरकार प्रयासरत रहती है
शिक्षा से न हो कोई बंचित
यह संकल्प निभाती है।
समय-समय पर विद्यालय में
नामांकन अभियान चलाती है।
आज भी इस पावन बेला में
यह दायित्व निभाना है
हर टोला हर बस्ती जाकर
बच्चा ढूंड कर लाना है।
प्रवेशोत्सव के मधुर बेला में
नामांकन करवाना है।
छूटे नहीं एक भी बच्चा,
यह संकल्प निभाना है।
प्रीति कुमारी
कन्या मध्य विद्यालय मऊ विद्यापति नगर समस्तीपुर
🚶♂️🚶♀️🏃♂️🏃♀️🕺🚶♀️🏃♂️🏃♀️🚶♀️🙏🙏🙏🙏