Site icon पद्यपंकज

शिक्षा में है दम – सुमन सौरभ

शिक्षा में है दम

शिक्षा में है दम,शिक्षा में है दम
समस्याओं को दूर करेंगे,
मुश्किलों से लड़ेंगे हम।
शिक्षा में है दम, शिक्षा में है दम।

बड़ों को आदर, छोटों से प्यार
अनुशासन में रहेंगे हम।
शिक्षा में है दम, शिक्षा में है दम।

शिक्षा से नाता, कर्तव्य हमारा
यही रहेगा मेरा कदम।
शिक्षा में है दम, शिक्षा में है दम।

विषयों में रुचि, अर्जित ज्ञान
गलतियों से सीखेंगे हम।
शिक्षा में है दम, शिक्षा में है दम।

सुमन सौरभ
जगतारिणी उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खम्हार,विभूतिपुर,समस्तीपुर

1 Likes
Spread the love
Exit mobile version