Site icon पद्यपंकज

सुनो बहुत जरूरी बात है-अपराजिता कुमारी

सुनो बहुत जरूरी बात है

यह तो बहुत छोटी सी बात है
20 सेकंड तक साबुन से हाथों को धोना है
सुनो यह बहुत जरूरी बात है

बच्चों की आदत इसे बनाना है
भोजन से पहले हाथों को साबुन से धोना है,
शौच के बाद साबुन से हाथों को धोना है,

गांव, शहर, बच्चे, बड़ों सभी को बताना है
रहेंगे अगर हमारे गंदे हाथ
बीमारी रहेगी हमेशा साथ

 संक्रमण हाथों से मुंह में पहुँचकर
मुंह से शरीर में जाकर
शरीर कमजोर कर गंभीर रोग
और गंभीर रोग मौत तक ले जाता है,

 साफ स्वच्छ हाथों को रखना है
संक्रमण को साबुन से धो देना है
स्वास्थ्य में गुणात्मक सुधार लाना है

 हाथों को धोने की प्रवृति चुनौती है
चुनौती को स्वीकार करना है
15 अक्टूबर को विश्व हाथ धुलाई दिवस मनाना है
इस अभियान को आदत बनाना है

यह तो बहुत छोटी सी बात है
साबुन से हाथों को 20 सेकंड तक धोना है
संक्रमण और बीमारियों को साबुन से धो देना है
🧼🧽🧼🧽🧼🧼🧽🧼🧽
अपराजिता कुमारी उत्क्रमित उच्च मध्यमिक विद्यालय
जिगना जगन्नाथ
प्रखंड – हथुआ
जिला – गोपालगंज

0 Likes
Spread the love
Exit mobile version