टीका लगवाईये
दूरी बनाकर सभी रहते हैं–
टीका लगाकर देखो न—-2
हो जाएगा सब मुक्त कोरोना
एक बार लगाकर देखो न–।
दूरी बनकर सभी रहते हैं—
ये है महामारी है एक बीमारी
डर कर क्यों हम जियेंगे सभी
हिम्मत दिखाओ बीड़ा उठाओ
ले लो आकर टीका सभी
न ऐसे हम सोंचते हैं—-
खुशियों का जीवन जी लेना
दूरी बना कर सभी रहते हैं
टीका लगाकर देखो न—
नियम निभाके मॉस्क लगाओ
अपनों को सुरक्षित रखो सभी
ये है विदेशी वायरस नमूना
इन्कार करना न भाई कभी
क्यों खोकर जीवन हम देखते हैं
टीका लगाकर देखो न —
दूरी बनाकर सभी रहते हैं
एक बार लगाकर देखो न–
तुम भी लगाओ सबको लगवाओ
करना तुम सहयोग सबका अभी
दौलत न सोहरत देगा न मोहलत
ग्रसित हो जाओगे जब तुम कभी
क्यों अनसुना सब करते हैं
एक बार तो टीका ले लो न–2
दूरी बनाकर सभी रहते हैं
टीका लगाकर देखो न–2
एक बार लगाकर देखो न-।
भोला प्रसाद शर्मा
डगरूआ, पूर्णिया (बिहार)