Site icon पद्यपंकज

TOB के चार साल बेमिसाल – विवेक कुमार

बात उन दिनों की है जब,
सूबे में शिक्षक की न थी कोई विसात,
प्रतिभा दिखाने वाली न थी कोई बात,
न कोई मंच था, न ही कोई पहचान,
जहां मिलता उन्हें मान और सम्मान,
विपरीत परिस्थितियों को देकर मात,
शिव सर ने की TOB की शुरुआत,
जलाया शिक्षक के मन में मशाल,
TOB के चार साल बेमिसाल।

मेहनतकश लोग संग नेक विचार,
चंद शिक्षक संग निकला कुनबा चार,
कुछ करने की जिजीविषा ने थामा,
उम्मीद का दामन, किया काम तमाम,
काफी जद्दोजहज बाद
रखी आधारशिला,
बन गया प्लेटफॉर्म न रहा कोई गीला,
शिव सर ने जो ठाना,किया उसे साकार,
दिया उसे एक बेहतर आकार,
जलाया शिक्षकों के मन में मशाल,
TOB के चार साल बेमिसाल।

एक एक कर कारवां चला,
फाउंडर शिव सर संग सभी सदस्यों की कला,
देख रहा आज TOB के मंच से पूरा जहां,
धीरे धीरे ही सही जुड़ रहे लोग यहां,
मंच ने दिलाई एक अमिट पहचान,
आज जान रहा सारा हिन्दुस्तान,
शिक्षा संग शिक्षकगण की निखर रही छवि,
इस प्लेटफॉर्म पर आज है बहुत सारे कवि,
जलाया जिन्होंने मन में मशाल,
TOB के चार साल बेमिसाल।

पद्द पंकज, गद्द गुंजन,संस्करण, बालमंच का अनूठा सार,
धुरी है इसके बहुत ही जलवेदार ,
शिक्षकों व छात्रों के गुणों को जिसने दिया निखार,
ओ कोई और नहीं, अपना
TOB बिहार,
जिसकी न है इस समय कोई सानी,
जहां किसी को न होती कोई परेशानी,
मिल बैठते है जब चार यार,
बन जाता यहां सुंदर विचार,
जलाया शिक्षकों के मन में मशाल,
TOB के चार साल बेमिसाल।

केशव,विवेक की जोड़ी मुजफ्फरपुर से कर रही कमाल,
सूबे के गुरुजनों को प्रेरित कर मचाता धमाल,
Online हो या offline क्लास,
बच्चों को शिक्षा मिलेगी इसका है विश्वास,
कोरोना काल हो या हो भौकाल,
TOB अपने सहयोगियों के दम पर बनाता चौपाल,
SCERT हो या NCERT सबने लोहा माना आज,
TOB के शिव सर है शिक्षा एवं शिक्षकों के सरताज,
जलाया जिन्होंने शिक्षकों के मन में मिशाल,
TOB के चार साल बेमिसाल।

नित्य नए नए ज्ञान से शिक्षकों को करता तैयार,
उनके अंदर करता ऊर्जा का संचार,
निःस्वार्थ,निष्पक्ष जिस राह पर निकल था शिव,
लगता है अब वो समय निकट है, होगा अचीव,
सूबे के गुरुजनों से विवेक करता अपील,
टीचर्स ऑफ बिहार से जुड़कर पाओ अपनी मंजिल,
अपने मंच पर अपनी बात खुलकर रखिए साथ,
अंदर छुपे प्रतिभा को निखारना ये है अपने हाथ,
जलाया जिसने शिक्षकों के मन में मशाल,
TOB के चार साल बेमिसाल।।

विवेक कुमार
(स्व रचित एवं मौलिक)
उत्क्रमित मध्य विद्यालय, गवसरा मुशहर
मड़वन, मुजफ्फरपुर

0 Likes
Spread the love
Exit mobile version