Site icon पद्यपंकज

विज्ञान शिक्षकों का प्रशिक्षण – अवधेश कुमार

विज्ञान शिक्षकों का प्रशिक्षण

एक कल का दिन था, बीत गया कहानी बनकर,
आज नई सुबह है, आई सुनहरी किरणें बुनकर।
एक उम्मीद का सूरज, IRISE बनकर आया,
ज्ञान का दीप जलाकर, राहें नई दिखलाया।

जिज्ञासा की चिंगारी अब भी दिल में जलती है,
हर प्रश्न में खोज छुपी, हर उत्तर से खिलती है।
नए मित्रों का उत्साह, नई ऊर्जा का संग,
साझा हुआ विचारों से, शिक्षण का रंग।

कभी गणित के खेल, कभी विज्ञान के प्रयोग,
कैसे कक्षा बने प्रयोगशाला, हुआ अनुभव संयोग।
कहानियाँ, मॉडल, गतिविधियाँ, नवाचार की उड़ान,
शिक्षण की इस यात्रा ने दे दी नई पहचान।

यादों की धुन गूँज रही, मन में अनगिन बार,
मिलकर सीखा हम सबने, शिक्षा का असली सार।
SCERT और IISER की यह अमूल्य सौगात,
हर शिक्षक के जीवन में भर देगी नई बात।

एक कल का दिन था, और कल भी आएगा नया,
ज्ञान और नवाचार का यह सिलसिला रहेगा सदा।
शिक्षक ही है दीप, जो राह दिखाएगा,
हर बच्चा अपनी उड़ान से जगमगाएगा
प्रस्तुति – अवधेश कुमार
उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय रसुआर

1 Likes
Spread the love
Exit mobile version