Site icon पद्यपंकज

योग भगाए रोग – नीतू रानी

Nitu

सुबह-शाम करिये योग
डरकर भागेगा रोग,
कोरोना हो या कोई महामारी
योग से भागे सभी बीमारी।
🧘👨‍🦯⛹️🧎🏃
सुबह-शाम की हवा
लाखों की दवा ,
ये कथन है बड़े बुजुर्गो का
आप सभी इसको करके तो आजमा।
🧘👨‍🦯⛹️🏋️🏌️🏃
ऋषि मुनि न कभी हुए बीमार
योग जड़ी -बूटी से किये बीमारी का उपचार,
सुबह-शाम किये योगासन
और दिये शिष्यों को शासन।
🏋️🤸🙅🧘🧎🧘🙅
जो बच्चे नित्य करेगा योगा
वहीं बनेगा एक दिन दारोगा,
जो् कभी नहीं करेगा योगा
बीमार होकर जल्द मरेगा।
🧎🏋️🤸🧘🙅🏋️🧎
जो किया योग
वह बन गया योगी,
उनका नाम है
बाबा दरोगी।
🏌️🧘👨‍🦯⛹️🏋️🧎🏃
योग दिवस की सबों को बधाई
करो योग भगाओ बीमारी,
अगर जिंदगी है सौ साल से ऊपर जीना
करो सुबह-शाम योग इसे कभी नहीं छोड़ना।

🧎🏋️🤸🧘🙅🤸🏋️
आओ भाई और आओ मेरी बहना
रोज नित्य दिन योग तुम करना,
योग करना और रोग भगाना,
यही है जीवन की असली गहना ।
🧎🏋️⛹️👨‍🦯🧘⛷️🤸


नाम-नीतू रानी
स्कूल का नाम -म०वि०सुरीगाँव
प्रखंड -बायसी
जिला-पूर्णियाॅ॑ बिहार।

0 Likes
Spread the love
Exit mobile version