अंग्रेजी भाषा में शिक्षण की सार्थकता
विश्वव्यापी अंग्रेजी भाषा का ,
कभी हम दरकिनार नहीं कर सकते ।
शिक्षण कार्य में इसकी सार्थकता को ,
कभी हम इनकार नहीं कर सकते ।
यह भाषा हमारी ज्ञान बढ़ाती है ,
विदेशों से भी संबंध जोड़ती है ।
भाषा शिक्षण में उज्ज्वल पक्ष बनकर ,
यह अमिट छाप भी छोड़ती है ।
अंग्रेजी भाषा की पहचान सर्वत्र ,
यह जन जन को भी मिलाती है ।
यह किसी भाषा की दीवार नहीं ,
यह विज्ञान की भाषा दिलाती है ।
प्रतियोगी परीक्षा में इसका मान ,
बढ़ चढ़कर भी बहुत बोलता है ।
यह सब भाषा में है व्यापक ,
यह ज्ञान की राहें खोलता है ।
कंप्यूटर की है यह अमृत भाषा ,
जो शिक्षण का माध्यम बनता है ।
इसकी सार्थकता सर्वत्र सिद्ध होती ,
यह सब देशों में भी जमता है ।
दुराग्रह से इस भाषा को ,
कभी छोड़ न आगे आना है ।
पढ़ाई से लेकर जीवनपर्यंत ,
इसे छोड़ न पीछे जाना है ।
यह भाषा ज्ञान , विज्ञान की कुंजी है ,
जिसमें तथ्यात्मक बातें होती हैं ।
यह भाषा शिक्षण की रीढ़ भी है ,
जो अनुपम ज्ञान भी ढोती है ।
उत्तरदायी शिक्षण की यह भाषा ,
जिसकी सार्थकता हर राहों में ।
खुलती है किस्मत जिन जन की ,
उनकी समस्त उड़ान की चाहों में ।
अंग्रेजी भाषा का विस्तार पटल ,
मिलता हर देश के कोने कोने में ।
इस माध्यम में भी सीखना जरूरी ,
बुद्धिमानी नहीं इसे कभी खोने में ।
भाषा में शिक्षण की सार्थकता को ,
यह कौशलपूर्वक घोलती है ।
अंग्रेजी भाषा विश्व की है प्यारी ,
यह विज्ञान की भाषा बोलती है ।
अमरनाथ त्रिवेदी
पूर्व प्रधानाध्यापक
उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैंगरा
प्रखंड बंदरा , जिला मुजफ्फरपुर

