Site icon पद्यपंकज

कवित्त छंंद- एस.के.पूनम

S K punam

घनघोर घटा छाई,
बारिश की बूंदें लाई,
धरा ताप भूल गई, देखे आसमान ये।

घुमड़-घुमड़ कर,
गगन में नाच कर,
चमक गरज चले,आए मेहमान ये।

नदी-नाले भरे जल,
किसान चलावे हल,
फसलें हो हरा-भरा, उससे अंजान ये।

किस्मत की बात होती,
कुछ की अँखियाँ रोती,
श्याम वर्ण छवि पाया,मिला पहचान ये।

एस.के.पूनम(स.शि.)फुलवारी शरीफ,पटना।

0 Likes
Spread the love
Exit mobile version