जभी जागो तभी सवेरा,
जड़ से मिटेगा जीवन का अंधेरा।
जब खुलती है अंदर की बुद्धि,
कभी नहीं होते मंदबुद्धि।
तन मन धन से प्रभु को करो याद,
प्रभु पूरा करेंगे फरियाद।
जभी जागो तभी सवेरा,
सुबह का सूरज निकलेगा तेरा डेरा।
मनुष्य शरीर में लिया अवतार,
करो सभी जीवों से प्यार।
झूठ, चोरी, नशा,हिंसा को छोड़ों,
व्यभिचार,मोह माया से मुख मोड़ो।
जभी जागो तभी सवेरा,
जीवन में न आएगा अंधेरा।
नीतू रानी
म०वि०सुरीगाँव
प्रखंड -बायसी जिला -पूर्णियाँ बिहार।
0 Likes

