Site icon पद्यपंकज

तिरंगा देश की शान- आशीष अम्बर

तिरंगा देश की शान ।

तीन रंग से बना तिरंगा,
हमको लगता है प्यारा;
हिंदू – मुस्लिम – सिख – इसाई
की आँखों का तारा ।

मंदिर – मस्जिद – गुरुद्वारा है,
यही तीरथ – धाम है;
बालक – वृद्ध , नर – नारी के,
अधरों की मुस्कान है ।

कोई इसपर आँख उठाए,
हमको नही गँवारा;
तीन रंग से बना तिरंगा ,
हमको लगता प्यारा ।

यह सपना है, यही हकीकत,
अंतर्मन अभिमान है;
इसे नहीं हम झुकने देंगें,
यही हमारी शान है ।

झाँसी की रानी ने अपना ,
जीवन इसपर वारा ;
तीन रंग से बना तिरंगा ,
हमको लगता प्यारा ।

यही धर्म है, यही कर्म है,
यही देश का अभिमान है;
यही प्राण है, यही आन है,
देश की पहचान है ।

गाँधी , भगत, चाचा, सुभाष ने ,
अपना सबकुछ ही न्योछारा;
तीन रंग से बना तिरंगा,
हमको लगता प्यारा ।

अपना प्यारा – न्यारा झंडा,
इसके बिना न होए गुजारा;
तीन रंग से बना तिरंगा,
हमको लगता प्यारा ।

आशीष अम्बर
( विशिष्ट शिक्षक )
उत्क्रमित मध्य विद्यालय धनुषी
प्रखंड – केवटी
जिला – दरभंगा
बिहार

0 Likes
Spread the love
Exit mobile version