बरसात और संयम
सावन भादो बरसे पानी ,
बादल खूब करे मनमानी ।
खेतों में खूब पानी लगता ,
किसानों का मन बहुत चहकता ।
वर्षा का है समय सुहाना ,
रोज गरजता बादल दीवाना ।
खुशियों को यह भर भर लाता,
जीवन धन्य सबका कर जाता ।
सोच समझकर खाना खाएँ,
बरसात के मौसम में राहत पाएँ ।
खान पान में सदा संयम रखें,
तब डॉक्टर की दवाई न चखें ।
अधिक गरिष्ठ और तला न खाएँ,
यह सब रोगों को दूर भगाए ।
पानी हमेशा साफ और शुद्ध पीएँ,
अधिक वर्षों तक स्वस्थ हम जिएँ ।
अमरनाथ त्रिवेदी
पूर्व प्रधानाध्यापक
उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैंगरा
प्रखंड बंदरा , जिला मुजफ्फरपुर
1 Likes

