आओ सब हम मिलजुलकर ये प्रण दुहराएं,
हरित धरा के लिए सदा प्रयत्न हम कर जाएं।
अनावश्यक पेड़ों की कटाई पर रोक लगे,
अपने जीवनकाल में पेड़ अवश्य लगाएं।
विकास की देखो कितनी बढ़ रही रफ़्तार,
इस बढ़ती रफ़्तार से होती समस्या अपार।
बढ़ता प्रदूषण – रोकथाम का एक विकल्प,
पेड़-पौधों और हरियाली से युक्त हो संसार।
जनसंख्या नियंत्रण का करें मिलकर उपाय,
उपलब्ध संसाधनों को बर्बादी से बचाएं।
जीवन सुरक्षित हो, इसके लिए करें प्रयत्न,
शुद्ध हवा मिले, इसके लिए पेड़ लगाएं।
रूचिका, राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय तेनुआ, गुठनी, सिवान, बिहार
0 Likes

