मेरी पहचान है एक शिक्षक की
मै बुनता हूँ सपनें हर बच्चे की
देखता हूँ सच्ची रहे राहें जिस पर चलने की
मेरी पहचान है एक शिखक की
हर माता पिता का सपना होता की बच्चो को अच्छा बनाने की
आशा होता हमारी पहचान से
समाज को बेहतर कल देने की
मेरी पहचान है एक शिक्षक की
ना कोई जाती धर्म से है मेरा कोई नाता
सारे बच्चें एक सामान
पढ़ाई है उनका एक अधिकार
खेेल खेल में पढ़ाई करते मानो अपने सपने बुनते
मेरी पहचान है एक शिक्षक की
मेरी पहचान है एक शिक्षक की
0 Likes

