Site icon पद्यपंकज

वीरों ने ऐसा काम किया -प्रियंका कुमारी

Screenshot_20240814_205841_Snapchat.jpg

हे शूरवीर संघर्ष अटल,

शौर्यगाथा शत बार नमन।

चट्टानों से टकराने को,

नव स्वतंत्रता लाने को।

वीरों ने ऐसा काम किया,

संघर्ष सहस्त्र महान किया।

चीत्कार पीड़ा से कातर मन,

करुणा से दहके अन्तर्मन ।

चट्टानों से टकराने को,

नव स्वतंत्रता लाने को।

वीरों ने ऐसा काम किया,

संघर्ष सहस्त्र महान किया।

अबला तब क्या चुप बैठी थी ,

अपमान पीड़ा कब सहती थी।

सज गए हाथ हथियारों से,

बरछी ,कृपाण ,कटारो से।

अब जो होगा ,सो देखेंगे,

अपना सर्वस्व समेटेंगे ।

अपने गौरव को साधेंगे ,

क्रूर फिरंगी भागेंगे।

प्राची नव सूर्य उदय होगा,

भारत का स्वर्णिम कल होगा।

हे धन्य कुलवती नारी थी,

सहस्त्र अबला प्रतिकारी थी।

चट्टानों से टकराने को,

नव स्वतंत्रता लाने को ।

वीरों ने ऐसा काम किया,

संघर्ष सहस्त्र महान किया ।

हे शूरवीर संघर्ष अटलहे शूरवीर संघर्ष अटल,

शौर्यगाथा शत बार नमन।

चट्टानों से टकराने को,

नव स्वतंत्रता लाने को।

वीरों ने ऐसा काम किया,

संघर्ष सहस्त्र महान किया।

चीत्कार पीड़ा से कातर मन,

करुणा से दहके अन्तर्मन ।

चट्टानों से टकराने को,

नव स्वतंत्रता लाने को।

वीरों ने ऐसा काम किया,

संघर्ष सहस्त्र महान किया।

 

प्रियंका कुमारी
U.M.S BUDHI Kuchaikote Gopalganj

0 Likes

PRIYANKA KUMARI

Spread the love
Exit mobile version