Site icon पद्यपंकज

शिवजी करते हैं कल्याण – रत्ना प्रिया

Ratna Priya

शीघ्र प्रसन्न हो, भक्तों को जो देते हैं वरदान |
शिवजी करते हैं कल्याण, शिवजी करते हैं कल्याण ||

फूल, पत्र व दूध गंगाजल सहज है शिव को भाते ,
भक्तों के निर्मल पावन मन सहज है उन्हें लुभाते ,
डमरू के वादन से होता संकट का निदान |
शीघ्र प्रसन्न हो, भक्तों को जो देते हैं वरदान |
शिवजी करते हैं कल्याण, शिवजी करते हैं कल्याण ||

हर नारी में गौरी माता, नर रूप में शिव हैं ,
कण- कण में है शिव समाया, चैतन्य या पार्थिव है,
अर्धनारीश्वर रूप मनोहर है जिनकी पहचान |
शीघ्र प्रसन्न हो, भक्तों को जो देते हैं वरदान |
शिवजी करते हैं कल्याण, शिवजी करते हैं कल्याण ||

सृष्टि रचते पालन करते ,करते हैं संहार ,
हर प्राणी के जीवन में शिव ही है आधार ,
कर्म करते रहें निरंतर और पाएं अनुदान |
शीघ्र प्रसन्न हो, भक्तों को जो देते हैं वरदान |
शिवजी करते हैं कल्याण, शिवजी करते हैं कल्याण ||

रत्ना प्रिया
शिक्षिका (11 – 12)
उच्च माध्यमिक विद्यालय माधोपुर
चंडी ,नालंदा

0 Likes
Spread the love
Exit mobile version