Site icon पद्यपंकज

सबल प्रेरणा हिंदी

1000012782.jpg

सबल प्रेरणा हिन्दी
हिंदी भाषा हर भाषा से पहचान कराती है,
अक्षर-अक्षर, शब्द-शब्द में अनुपम प्यार लुटाती है।

माँ के मुख से लोरी बनकर, शिशु कर्ण तक जाती है,
तोतली बोली मिश्री जैसी, मधु तान सुनाती है,
इस भाषा की मधुर तान ,राष्ट्र को महकाती है ।
अक्षर- अक्षर, शब्द-शब्द में अनुपम प्यार लुटाती है।

संस्कारों से सुसज्जित है, भारत-भाल की बिंदी,
विस्तीर्ण भाव व उद्गारों की, सबल प्रेरणा हिंदी,
हिंद देश का अनुपम गौरव हिंदी हमें बताती है।
अक्षर- अक्षर, शब्द-शब्द में अनुपम प्यार लुटाती है।

तन- मन से अभिनंदन है, जन-मन की अभिलाषा का,
हृदय से हैं वंदना, आराधन अपनी भाषा का,
श्रद्धा-भक्ति से जुड़कर जो प्रार्थना बन जाती है।
अक्षर- अक्षर, शब्द- शब्द में अनुपम प्यार लुटाती है।

सहज, सरल, स्वाभाविक है, सुंदर कोमल यह भाषा,
हर भाषा का मर्म सिखाती, शिक्षा की है परिभाषा,
पढ़ -लिखकर गुणवान बनें ,अच्छाई विकसाती है।
अक्षर- अक्षर, शब्द-शब्द में अनुपम प्यार लुटाती है।

0 Likes

Ratna Priya

Spread the love
Exit mobile version