Site icon पद्यपंकज

स्व. सुषमा स्वराज

1000650492.jpg

भारत की यशस्वी युग नेत्री ,आजातशत्रु, ओजस्विनी ममतामयी ,विदुषी स्व.सुषमा स्वराज जी को पूण्य तिथि पर भाव भीनी श्रद्धांजलि!

सुषमा कोटि कोटिशः वंदन,

अम्बाला मे जन्मी बिटिया ,
देश का चन्दन भाल हुई ,
कण कण तृण तृण देश की थी ,
माँ के कंठ का हार हुई ।

शैशव से ही गमक उठी ,
तरुणाई में तो चमक उठी ,
युवती जब कमसिन ही थीं ,
मंत्री बन वो दमक उठीं ।

पद का था कुछ भी मोह नहीं ,
सेवा ही था कुछ और नहीं ,
नेता प्रतिपक्ष या मंत्रिपद ,
जनसेवा थी कुछ और नहीं ।

मनभावन थी ममतामूर्ति ,
सहज शुलभ प्रभुताकीर्ति ,
कभी हुआ कही कुछ क्लेश नहीं ,
था तनिक किसी से द्वेष नहीं।

अजातशत्रु थी सर्व मित्र ,
सरस्वती वरद संघर्ष पुत्री ,
दुर्गा का था वह तेज सहज ,
लक्ष्मी सी वो थी सौम्य चित्त ।

रग रग में बसता देशप्रेम ,
रोम रोम में रचता था ये देश ,
भागीरथी श्रम निरत अशेष ,
दधीचि का तप था विशेष ।

तुम कहो की ऐसी सुषमा को ,
क्या धरा कभी भूल पायेगी ,
क्या आने वाली भी पीढ़ी ,
सुषमा को फिर दुहरायेगी ।

कोटिशः नमन कोटिशः वंदन ,
कोटि कोटि तेरा अभिनन्दन ,
हिय तू बसे मृदुल रस नंदन ,
भारत के रज कण का चन्दन ,
सुषमा कोटि कोटिशः वंदन ।

डॉ स्नेहलता द्विवेदी आर्या

उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय शरीफगंज कटिहार

0 Likes

Dr. Snehlata Dwivedi

Spread the love
Exit mobile version