हिन्दी भाषा है, भाव है, अभिव्यक्ति है, अभिमान है,
ये हम सब की पहचान है।
बड़ी ही सरल है , बड़ी ही सहज , इसे जितना समझो उतनी ही आसान है।
पहली बार जब अमेरिका के शिकागो में सुनी गई
सभी के दिलों में ऐसे बस गई,जैसे किसी ने प्यार के फूल बरसा दिया।
अपनी अभिव्यक्ति से इसने ,जन जन को भारतीय होने का अहसास दिला दिया।
यही तो है हिन्दी की महानता
जिसने यह सबको बता दिया।
0 Likes

